Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानिये ‘प्रजा ध्वनि’ की खास बातें

कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे 'प्रजा ध्वनि' नाम दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये 'प्रजा ध्वनि' की खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानिये ‘प्रजा ध्वनि’ की खास बातें

बैंगलुरू: कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे 'प्रजा ध्वनि' नाम दिया है। घोषणापत्र में भाजपा ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का वादा किया है।

बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हम पहले की तरह ही एक बार फिर किए हुए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष नड्डा के अलावा सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

घोषणापत्र के अनुसार, ‘‘समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।’’

घोषणा पत्र की खास बातें
•    कर्नाटक में सरकार बनने पर भाजपा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी।
•    प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की स्थापना का जायेगी।
•    बीपीएल परिवारों को साल में तीन रसोई गैसे सिलेंडर मुफ्त में दिये जाएंगे।
•    प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली
•    प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपए
•    प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए
•    प्रत्येक BPL परिवार को हर महीने 10 किलो फ्री चावल

Exit mobile version