भाजपा ने इस अभिनेत्री को बनाया राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य

अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2023, 6:49 PM IST

नयी दिल्ली: अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य सुंदर ने अपनी नियुक्ति की अधिसूचना सोशल मीडिया पर साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत सरकार का आभार जताती हूं। मैं नारी शक्ति की रक्षा, संरक्षा और समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करूंगी, जो आपके नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से आगे कदम बढ़ा रही है। आगे काम करने को लेकर उत्सुक हूं। जय हिंद।”

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एनसीडब्ल्यू में नियुक्ति को लेकर सुंदर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुंदर की नियुक्ति महिला अधिकारों के लिए उनके ‘अथक प्रयास और कड़े संघर्ष’ को मान्यता देने के समान है।

सुंदर के अलावा दो अन्य लोगों को भी एनसीडब्ल्यू सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

Published : 
  • 27 February 2023, 6:49 PM IST