Site icon Hindi Dynamite News

बीजेपी के विजय पर्व पर बोले अमित शाह, कहा- MCD चुनाव में जीत की वजह EVM बूथ नहीं, बूथ कार्यकर्ता

दिल्ली में एमसीडी चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी आज विजय पर्व मना रही है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नए पार्टी पार्षदों को संबोधित किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीजेपी के विजय पर्व पर बोले अमित शाह, कहा- MCD चुनाव में जीत की वजह EVM बूथ नहीं, बूथ कार्यकर्ता

नई दिल्ली: यूपी और एमसीडी चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी आज विजय पर्व मना रही है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नए पार्टी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में हमें ईवीएम के कारण नहीं बल्कि बूथ कार्यकर्ता की मेहनत के कारण जीत मिली है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली MCD चुनाव: प्रचंड बहुमत से तीनों नगर निगमों में बीजेपी की शानदार जीत

अमित शाह ने एमसीडी में मिली बड़ी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्तओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "इस जीत ने बहानेबाजी की राजनीति को खत्म कर दिया है। ये जीत बहानेबाजी के खिलाफ मिली है।"

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पढ़िए 10 बड़ी बातें..

साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, ‘’मोदी जी चलते नहीं हैं और ना ही  दौड़ते हैं बल्कि वह तो छलांग लगाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के काम पर मुहर लगा दी है। एमसीडी में जीत के बाद हमारे विरोधी मायूस हो गए हैं।"

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी: एमसीडी में भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त

अमित शाह बोले जीत के बाद हमें और भी विनम्र होने की जरूरत है। बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। हमारे सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किये। अमित शाह ने कहा कि पीएम ने अपने पहले ही भाषण में साफ कर दिया था कि ये सरकार गरीबों के लिए काम करेगी। 
 

Exit mobile version