Site icon Hindi Dynamite News

Daughter of MP Ravi Kishan: पीएम की NCC की रैली में शामिल होंगी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी, देखें तस्वीर

NCC की PM रैली में बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी शामिल होगी। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Daughter of MP Ravi Kishan: पीएम की NCC की रैली में शामिल होंगी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी, देखें तस्वीर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को एक खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इशिता शुक्ला इस साल करियप्पा ग्राउंड में NCC की PM रैली की परेड में हिस्सा लेंगी।

किशन ने ट्वीट करते हुए NCC की वर्दी पहने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, एक पिता के रूप में मेरे लिए गर्व का पल है। मेरी बेटी इशिता शुक्ला @narendramodi जी के सामने @ncc परेड में भाग लेंगी। जय हिंद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी थी।

NCC की ये PM रैली गणतंत्र दिवस शिविर की परिणति है और हर साल 28 जनवरी को आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान ही सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से पदक और डंडों से नवाजा जाएगा।

 

Exit mobile version