Ghaziabad: BJP विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या..मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित

भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।  डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2020, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। 

 मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में शुक्रवार तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या की गई है। कुछ स्कूटी सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम सुबह करीब 5:30 दिया। 

अपने आप को बचाने के लिए तकरीबन 70 मीटर तक भागे मृतक 

कहा जा रहा है कि जब बदमाशों ने उनपर गोलियां चलाई तो वो अपने आप को बचाने के लिए तकरीबन 70 मीटर तक भागे लेकिन अंत में वो गिर पड़े, जिसके बाद उनपर बदमाशों ने गोलियां चला दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। वहीं सएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी का पता चल जायेगा। 

Published : 
  • 9 October 2020, 12:00 PM IST