कानपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांति से चल रहा है। हालांकि कानपुर में भाजपा नेताओं की दबंगई देखने को मिली।
लोकसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी में 13 सीटों पर मतदान जारी
भाजपा नेता सुरेश अवस्थी कानपुर में एक पुलिस अफसर को धमकाते हुए कहा रहे हैं कि तुम मेरी रेड लिस्ट में हो। वहीं भाजपा समर्थक पुलिस अफसर से पूछ रहे हैं कि चुनाव में किस तरीके से बर्ताव किया जाता है यह तुम्हें सिखाया नहीं गया है क्या?
वहीं इस दौरान कानपुर से बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय पुलिस और केंद्रीय मंत्री को समझाने बुझाने में जुटी हुई हैं। वीडियो में वह मामले की पूछताछ करती दिख रही हैं।
राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें
वहीं कानपुर दक्षिण स्थित ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय मतदान केंद्र पर एक महिला बीएसएफ कर्मी से भिड़ गई। हालांकि समझाबुझाकर मामले को शांत किया गया।