BJP Candidate Died: मुरादाबाद में वोटिंग के बाद BJP कैंडिडेट सर्वेश सिंह का निधन

मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां से पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2024, 10:28 AM IST

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां से पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सर्वेश सिंह का निधन दिल्ली के एम्स में हुआ है। शनिवार शाम 6:30 बजे उन्हें आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि कुंवर सर्वेश सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनकी उम्र 71 साल थी।

मौत से एक दिन पहले मुरादाबाद में हुआ था मतदान

आपको बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार के विधायक रहे और साल 2014 में वह भाजपा के टिकट पर मुरादाबाद के सांसद चुने गए।साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था। मगर उन्हें एच.टी हसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कुंवर सर्वेश सिंह की मजबूत पकड़ का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भाजपा ने एक बार फिर यानी तीसरी बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था।

Published : 
  • 21 April 2024, 10:28 AM IST