तेलंगाना: जनगांव जिले में सोमवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान जमकर लाठियां चली। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं। पुलिस ने हालात पर काबू में पा लिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: भाजपा का टीआरएस के विधायक और मंत्री पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा
टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की ये घटना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की पदयात्रा के दौरान हुई। प्रजा संग्राम पदयात्रा के दौरान रास्ते में बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की शुरुआत हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया और पथराव की भी घटना देखने को मिली।
पथराव और मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। पुलिस का कहना है कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमला किया। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। पुलिस ने कहा कि हमें शिकायत मिलेगी, तो हम केस दर्ज करेंगे।

