Site icon Hindi Dynamite News

Telangana Clash: तेलंगाना में BJP और TRS वर्कर्स में भिड़े, जमकर चली लाठियां, मारपीट में कई घायल, जानिये पूरा मामला

तेलंगाना में टीआरएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं। मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana Clash: तेलंगाना में BJP और TRS वर्कर्स में भिड़े, जमकर चली लाठियां, मारपीट में कई घायल, जानिये पूरा मामला

तेलंगाना: जनगांव जिले में सोमवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।  दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान जमकर लाठियां चली। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं। पुलिस ने हालात पर काबू में पा लिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: भाजपा का टीआरएस के विधायक और मंत्री पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की ये घटना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की पदयात्रा के दौरान हुई। प्रजा संग्राम पदयात्रा के दौरान रास्ते में बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की शुरुआत हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया और पथराव की भी घटना देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में TRS पूर्ण बहुमत से कहीं आगे.. BJP की निकली हवा, चंद्रशेखर राव बनाएंगे सरकार

पथराव और मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। पुलिस का कहना है कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमला किया। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। पुलिस ने कहा कि हमें शिकायत मिलेगी, तो हम केस दर्ज करेंगे।

Exit mobile version