Site icon Hindi Dynamite News

Prabhat Pandey: गोरखपुर में श्मशान घाट पर भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी, अंतिम संस्कार में नारेबाजी

कांग्रेस के 'विधानसभा घेराव' के दौरान पार्टी के युवा नेता प्रभात पांडेय की मौत के बाद बुधवार को दाह संस्कार के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई धक्का मुक्की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prabhat Pandey: गोरखपुर में श्मशान घाट पर भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी, अंतिम संस्कार में नारेबाजी

गोरखपुरः लखनऊ में बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने गये गोरखपुर के कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत हो गई थी। उनका शव जैसे ही गांव पहुंचा वहां मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी तरफ प्रभात पांडे की मौत को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को गोरखपुर के कालेश्वर मोक्षधाम पर प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

श्मसान घाट पर ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हुई और दोनों ने ही एक-दूसरे पर मनीष पांडे हत्या का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव करते हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को अलग किया।

प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। लखनऊ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी गुरूवार सुबह गोरखपुर पहुंचे। अजय राय और कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लखनऊ से गोरखपुर के बीच जगह-जगह उनका रास्ता रोकने का आरोप लगाया। 

अजय राय ने गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सुबह 4 बजे लखनऊ से चले और प्रशासन द्वारा जगह-जगह उनको रोकने का प्रयास किया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे यहां सियासत करने नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रभात पांडे को श्रद्धाजंलि देने आये हैं।

प्रभात पांडे बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि मृतक दो घंटे से पार्टी बेहोश था, उसे इनोवा कार में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इस मामले में प्रभात पांडे के चाचा मनीष पांडे की शिकायत के आधार पर हुसैन गंज पुलिस स्टेशन में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version