Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन की महासचिव बनी बीरी सांती नीदो, रह चुकी है पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

मॉडलिंग की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अरुणाचल प्रदेश की युवा नेत्री बीरी सांती को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन की महासचिव बनी बीरी सांती नीदो, रह चुकी है पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

नयी दिल्ली: मॉडलिंग की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अरुणाचल प्रदेश की युवा नेत्री बीरी सांती को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त किया गया है।

सांती ऑल अरुणाचल प्रदेश पंचायती राज परिषद के साथ ही कामले जिला परिषद की भी अध्यक्ष हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन जिला पंचायतों का एक प्रमुख संगठन है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सतत और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह चौबीस राज्यों में सक्रिय है।

सांती वर्ष 2017 में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं। उन्होंने कई अन्य वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है। वर्ष 2020 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। इसी साल वह कामले जिले के पारसिन ब्लॉक से जिला परिषद की निर्विरोध सदस्य चुनी गई थी।

Exit mobile version