Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, असली एंबुलेंस में नकली मरीज, जानिए कैसी हुआ खुलासा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में शराब तस्कर नए और अनोखा तरीका अपनाकर शराब तस्करी को अंजाम देने में जुटे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, असली एंबुलेंस में नकली मरीज, जानिए कैसी हुआ खुलासा

सारण: बिहार के सारण जिले में शराब तस्कर तस्करी के नए- नए हथकंडे अपना रही है। मांझी थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां नकली मरीज बनकर एंबुलेंस से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जब स्कैनर से एक एंबुलेंस की जांच की तो उसमें शराब की बोतलें नजर आईं। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। शराब तस्कर ने सिर और पैर में घायल व्यक्ति की तरह पट्टियां बांध रखी थीं, साथ ही एंबुलेंस में मरीज की तरह लेटा हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सारण पुलिस ने मांझी चेकपोस्ट पर सूचना के आधार पर एंबुलेंस की तलाशी ली। पुलिस ने हैंडहेल्ड स्कैनर से चेक किया तो अंदर शराब की बोतलें रखी हुई थीं। शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए एंबुलेंस में तहखाना बना रखा था, जिसमें शराब की खेप छिपाई गई थी।

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी के क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रही एक एंबुलेंस को चेक किया गया। तलाशी के दौरान फर्जी मरीज बनकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है। दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। मांझी थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version