Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Floor Test: बिहार में फिर गरमाया सियासी माहौल, विधानसभा में थोड़ी देर में विश्वासमत, जानिये ये ताजा अपडेट

बिहार में नीतीश कुमार सरकार को आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना है। इससे पहले बिहार का सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Floor Test: बिहार में फिर गरमाया सियासी माहौल, विधानसभा में थोड़ी देर में विश्वासमत, जानिये ये ताजा अपडेट

पटना: बिहार का सियासी माहौल फिर एक बार गरमाया हुआ है। एनडीए में शामिल होने के बाग नीतीश कुमार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। विश्वासमत में शामिल होने के लिये विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी है। आरजेडी और जेडीयू खेमे की ओर से विश्वासमत को लेकर अलग-अलग दावे किये जा रहे है, जिससे राज्य में सियासी सरगर्मियां जोरों पर है।

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बढ़ रही सियासी हलचल के बीच बीजेपी और जेडीयू ने आसानी से बहुमत साबित करने की बात कही है। एनडीए की ओर से पर्याप्त संख्या का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से आरजेडी नेता बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का दावा किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बहुमत साबित करने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गये हैं। एनडीए के विधायकों ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र विधानसभा पहुंच चुके हैं। विधानसभा पहुंचकर उन्होंने विक्टरी का साइन दिखाया है और कहा कि महागठबंधन यूनाइटेड है।

Exit mobile version