Bihar Crime: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का आतंक, फाइनेंस कर्मी को उतारा मौत के घाट

सीतामढ़ी जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 6:34 PM IST

पटनाः बिहार में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हत्या, रेप, चोरी और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है। यहां एक फाइनेंस कर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मानिक चौक और गाढ़ा के बीच हाईवे पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रीगा के पवन कामत के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया की ससुराल से रुन्नीसैदपुर ऑफिस जाने के दौरान गोली मारी गई है। वह कई सालों से निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहे अपराध, प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या; जानिये पूरी वारदात 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी के मुताबिक, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

मोतिहारी में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव का है। मृतका की पहचान 25 वर्षीया समीना खातून के रूप में हुई है। घटना पर पुलिस ने कहा कि हैदर अली के बेटों, नसीम और नजीर के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।

Published : 
  • 6 February 2024, 6:34 PM IST