Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: पटना यूनिवर्सिटी में मिला बम बनाने का सामान, एक किलो से अधिक विस्फोटक बरामद

बिहार के पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पटना यूनिवर्सिटी में बम बनाने का एक किलो से अधिक विस्फोटक सामान मिला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: पटना यूनिवर्सिटी में मिला बम बनाने का सामान, एक किलो से अधिक विस्फोटक बरामद

पटना: बिहार के पटना यूनिवर्सिटी के एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से बम बनाने का एक किलो से अधिक विस्फोटक सामान मिला है।

दरअसल पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस की छापामारी चल रही है। पटेल छात्रावास में पुलिस की छापामारी के दौरान टीवी रूम के हॉल के किनारे से कुछ सामान बरामद हुआ, जांच के बाद पता चला कि वो बम बनाने का सामान है। 

हॉस्टल से मिले सामान के बारे में जान कर पुलिस के होश उड़ गए, होस्टल में रहने वाले छात्रों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि छात्रों ने इस मामले में अनभिज्ञता दिखाते हुए कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। 

पुलिस विस्फोटक सामग्री को जप्त कर अपने साथ ले गई और इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।

कदमकुआं थाना प्रभारी बताया कि, पुलिस ने छापामारी में पटेल छात्रावास से 1100 ग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की, बरामद किए गए सामान में बारूद है और कुछ डब्बे, सुतरी है। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version