Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Board Intermediate Examination: दूसरे दिन की परीक्षा आज, केंद्रों पर सख्त निगरानी

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Board Intermediate Examination: दूसरे दिन की परीक्षा आज, केंद्रों पर सख्त निगरानी

बिहार बोर्ड: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें जिला मुख्यालय के अलावा थावे, मीरगंज, सासामुसा और हथुआ में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बिहार पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार रविवार और सरस्वती पूजा के अवकाश के बाद मंगलवार को होने वाली इस परीक्षा में 39,049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मंगलवार को दूसरे दिन के पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा और वोकेशनल कोर्स की विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन का उपयोग सख्त मना है।

परीक्षार्थियों के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को उस पाली की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इस बार के परीक्षा के लिए 10 अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक 10 विद्यार्थियों को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र मिले, ताकि कदाचार को रोका जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न हो।

Exit mobile version