Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Board 10th Result: मिलिये बिहार बोर्ड के टॉपर्स से, पढ़िये पूरी सक्सेस स्टोरी

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Board 10th Result: मिलिये बिहार बोर्ड के टॉपर्स से, पढ़िये पूरी सक्सेस स्टोरी

पटना: बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है जिसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा अव्वल रहे। तीनों स्टूडेंट्स ने 489 नंबर (97.80%) हासिल किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा है।

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र बैठे थे, इनमें से कुल 12 लाख 89 हजार 294 छात्र पास हुए हैं। 

बिहार टॉप टेन स्टूडेंट लिस्ट 

बिहार टॉप टेन लिस्ट

इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी  शामिल हुए, जिनमें से  7,67,746 लड़के और 8,18,122 लड़कियां थीं। इस बार भी लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा रही है, जो एक सकारात्मक संकेत है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।

बता दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। बिहार के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं-लगभग 15.85 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की गईं।

वहीं इस वर्ष बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। इस बार शीर्ष स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो कि पिछले साल केवल 1 लाख रुपये थी। इसके साथ ही टॉपर्स को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया जाएगा। 

Exit mobile version