Bigg Boss 15 Winner: ये कंटेस्टेंट हो सकता है शो विनर, श्वेता तिवारी ने गलती से खोली पोल

बिग बॉस 15 के विनर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। श्वेता तवारी ने गलती से शो के होने वाले विनर के बारे में बता दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2022, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: बिग बॉस 15 के विनर का इंतजार शो के सभी फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। हर कोई सीजन 15 के विजेता नाम जानने के लिए बेकरार है। लेकिन इसी बीच बिग बॉस की पूर्व विजेता श्वेता तिवारी ने गलती से BB15 के होने वाले विनर के बारे में एक हिंट दे दिया है।  

दरअसल सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो शो के विनर के नाम लेती नजर आ रही हैं। हालांकि बाद में वो एक दम से बात पलट गई। लेकिन फैंस का कहना है कि श्वेता ने गलती में शो के होने वाले विनर को लेकर पोल खोल दी है।  

वीडियों में श्वेता मीडिया बात कर रही थी। जिसमे उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम के बारे में पूछा गया। जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने पहले कहा- तेजा होगी। फिर एकदम से बात पलटते हुए श्वेता कहा, अरे विनर नहीं बता सकती यार। तेजा होगी, शमिता होगी। मेरे ख्याल से प्रतीक होगा। 

बता दें कि श्वेता तिवारी बिग बॉस 15 के फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देती हुई नजर आएंगी।

Published : 
  • 30 January 2022, 5:25 PM IST