नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में घरवाले सदस्यों को लगातार मेहनत करनी पड़ रही है कि वह घर में अपनी जगह बरकरार रख सकें। ऐसे में सभी एक दूसरे पर कुछ न कुछ आरोप लगाने में और छींटाकशी करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। वही इस टास्क के दौरान साफ-साफ नजर आया कि दीपिका और श्रीसंत के बीच भी सब ठीक-ठाक नहीं है।
यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखे VIDEO
वहीं अब करणवीर ने भी श्रीसंत को चीटर कहा है। जिसके बाद श्रीसंत काफी गुस्से में आ जाते है। दोनों के बीच कड़ी बहस होती है। वहीं करणवीर यही नहीं रूकते वह श्रीसंत के क्रिकेट करियर पर भी सवाल उठाते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: जानिए, रणवीर सिंह की स्पीच सुनकर आखिर क्यों रो पड़ी दीपिका पादुकोण
वही श्रीसंत भी जवाब देने से पीछे नही छूटते। श्रीसंत कहते है उन्होंने कोई चीटिंग नहीं की है। उन्होंने केस किया था और जीत कर शो में आये हैं। वहीं अब श्रीसंत अपनी पुरानी बातों को दुहराने लगते है। वह कहते है कि उन्हें अब इस में रहना ही नहीं है। वह शो से बाहर जाना चाहते है।