Site icon Hindi Dynamite News

जब Bigg Boss 11 के घर में रो पड़ी डांसर सपना चौधरी

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा रियेलिटी शो 'बिग बॉस 11' के पहले एपिसोड में सपना चोधरी रोते हुए दिखाई दी। पढ़िये क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जब Bigg Boss 11 के घर में रो पड़ी डांसर सपना चौधरी

मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा रियेलिटी शो 'बिग बॉस 11' का पहला एपिसोड सोमवार को टेलीकास्ट किया गया। इस समय बिग बॉस के घर में 14 कंटेस्‍टेंट और पड़ोसी घर में 4 कंटेस्‍टेंट हैं।

जैसा कि आपने बीते टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देखा होगा कि दाऊद की बहन के दामाद जुबैर खान और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बीच नोक-झोंक हो गई।

यह भी पढ़ें: पी.वी.सिंधु जल्द ही KBC-9 में आएंगी नजर

उनकी यह नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि सपना चौधरी की आंखों में आंसू आ गये और वह खुद को रोने से नहीं रोक पाई।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा

क्या है पूरा मामला

दरअसल टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कुछ कंटेस्‍टेंट आपस में बात कर रहे होते है, इसी बीच जुबैर ने एक ऐसा जोक सुनाया जो सपना को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच खूब नोंक -झोंक हुई और सपना रोने लगी।

Exit mobile version