बिग बॉस -11 से बाहर हुई सपना सलमान के साथ करेगी रोमांस

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आ सकती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2017, 12:15 PM IST

मुंबई: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन-11 के घर से बाहर हो गई है। लेकिन अब जो सपना को लेकर खबर आ रही है, उसे सुनने के बाद सपना के सभी फैंस खुश हो जायेंगे। सपना बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आ सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: जब Bigg Boss 11 के घर में रो पड़ी डांसर सपना चौधरी

हाल ही में जब सपना बिग बॉस के घर में ही थी तब कोरियोग्राफर और रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ बिग बॉस के घर में पहुंचे। बिग बॉस के दिये हुए टास्क के दौरान रेमो ने प्रियांक और सपना को सॉन्ग ‘बीट पे बूटी’ पर डांस करने को कहा। इस सांग पर सपना के डांस को देखकर रेमो इंप्रेस हो गये और उन्होंने उसी समय घोषणा कर दी की वह ज्लद ही उनके साथ काम करेंगे। 

यह भी पढ़ें: फिल्म फिरंगी के बाद फिर टीवी पर धमाल मचायेंगे कपिल

पहले तो सपना को इस बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में रेमो ने सपना को आश्वासन देते हुए कहने लगे कि ये कोई मजाक नहीं हकीकत है। इसके बाद से ये कयास लगाये जा रहे हैं कि हो सकता है कि सपना चौधरी रेस 3 में आइटम गानों पर थिरकती हुई नजर आ सकती है। 
 

Published : 
  • 28 November 2017, 12:15 PM IST

No related posts found.