Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा में फिर हो सकता था बड़ा ट्रेन हादसा, बाल-बाल बची मेमू ट्रेन, दो कर्मचारी निलंबित

ओडिशा में नीलगिरि रोड स्टेशन के पास एक मेमू ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचने के बाद बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के एक स्टेशन प्रबंधक और एक पॉइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा में फिर हो सकता था बड़ा ट्रेन हादसा, बाल-बाल बची मेमू ट्रेन, दो कर्मचारी निलंबित

बालासोर: ओडिशा में नीलगिरि रोड स्टेशन के पास एक मेमू ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचने के बाद बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के एक स्टेशन प्रबंधक और एक पॉइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि नीलगिरि रोड स्टेशन प्रबंधक सुबास सेठी और पॉइंट्समैन शेख मोहम्मद खालिप को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने ढिलाई और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भद्रक-बालासोर मेमू ट्रेन उसके लोको पायलट की सतर्कता के कारण मंगलवार को बालासोर जिले के नीलगिरि रोड रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

भद्रक-बालासोर मेमू ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई थी, जहां रखरखाव का काम चल रहा था। लोको पायलट ने पटरी पर गड़बड़ी का पता चलते ही तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगा दिया जिससे दुर्घटना टल गई।

Exit mobile version