नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी के मदरसों से जुडा एक बड़ा फैसला सुनाया। देश की शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से यूपी के मदरसों को बड़ी राहत मिली है।
सर्वोच्च अदालत ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। यूपी सरकार से इस बारे में 30 जून तक जवाब देने को कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी के मदरसों में पहले की तरह पढ़ाई चलती रहेगी। इस फैसले से यूपी के लगभग 16 हजार मदरसों को बड़ी राहत मिली है।