Site icon Hindi Dynamite News

ब्रिटेन से आई बड़ी सियासी खबर, अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ सकते हैं रक्षा मंत्री

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने रविवार को कहा कि वह चार साल तक पद पर रहने के बाद कुछ महीनों में होने वाले अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ देंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ब्रिटेन से आई बड़ी सियासी खबर, अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ सकते हैं रक्षा मंत्री

लंदन: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने रविवार को कहा कि वह चार साल तक पद पर रहने के बाद कुछ महीनों में होने वाले अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वर्ष 2005 से सांसद एवं कंजर्वेटिव पार्टी सदस्य वालेस (53) ने ‘द संडे टाइम्स’ को बताया कि वह अगले साल होने वाले आम चुनाव के दौरान मैदान में नहीं उतरेंगे।

वालेस ने तीन ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों – बोरिस जॉनसन, लिज ट्रस और ऋषि सुनक – के साथ रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है।

वालेस ने अखबार को बताया, ‘‘मैं 1999 में स्कॉटलैंड की संसद के जरिये राजनीति में आया था। अब इसे 24 साल बीत चुके हैं।’’

माना जाता है कि मंत्री ने कैबिनेट से हटने के अपने फैसले के बारे में पिछले महीने प्रधानमंत्री सुनक को सूचित कर दिया था।

Exit mobile version