महराजगंज: नगर के फरेंदा रोड़ पर आफिसर्स कालोनी के बगल में स्थित चर्चित माडल शाप ( दारू की दुकान) को मंगलवार को बंद कर दिया गया है। जिससे नगर समेत अगल–बगल के लोगो ने राहत भरी सांस ली है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार काफी लंबे समय से आफिसर्स और आबादी के बगल में चल रहे मॉडल शाप को आज जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है। आफिसर्स कालोनी समेतअब अगल– बगल के लोग राहत भरी सांस ले पाएंगे।
आए दिन दारू पीकर मार–पीट करते थे लोग
आफिसर्स कालोनी के बगल में मॉडल शाप होने से आए दिन दारू पीकर लोग मार–पीट और शोर शराबा करते थे जिससे आफिसर्स कालोनी में रह रहे अफसर आजिज हो गए थे।
जिला प्रशासन के बाद पहुंची थी शिकायत
आए दिन दारू पीकर मारपीट और शोर शराबा करने पर अगल-बगल के लोग परेशान हो गए थे। जिसकी जिला प्रशासन से लगातार शिकायत हो रही थी। अंततः आज मॉडल शाप को बंद ही करना पड़ा। जिला प्रशासन के इस कदम से नगर के लोगों और आफिसर्स कालोनी के लोगों ने सराहना की है।