Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: निचलौल में एनआईए, स्वाट और पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: निचलौल में एनआईए, स्वाट और पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

महराजगंजः निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव में शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे एनआईए ने स्वाट और स्थानीय पुलिस के साथ एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा। टीम ने छापा मारकर करीब चार घंटे तक घर की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान टीम ने परिजनों से पूछताछ भी की। उसके बाद टीम एक शख्स को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई।

कहा जा रहा है की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों को लेकर छापा मारा है। इस दौरान टीम की सख्ती से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। गांव के चौराहे पर टीम को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं लोग रहे। हालांकि जांच के बाद ही छापा मारने की वजह साफ हो सकेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) स्वाट और स्थानीय पुलिस के साथ करमहिया गांव निवासी छेदी गुप्ता के घर छापा मारा गया है।

कई घटों तक चली कार्रवाई में टीम ने कई दस्तावेज की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद छेदी के लड़के जितेंद्र गुप्ता को हिरासत में लेकर मुसहर बस्ती गांव डोमा पहुंची, जहां पर जितेंद्र मेडिकल स्टोर संचालित करता है। उसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। हालांकि अभी तक इस छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि एनआईए की टीम जनपद में आई थी और लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की। बाकी सब जानकारी गोपनीय है। पूछताछ चल रही है।

Exit mobile version