Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: आतंकवादियों से लड़ते हुए महराजगंज जिले के निवासी चंद्रबदन शर्मा कश्मीर में हुए शहीद

जम्मू और कश्मीर से एक दुखद खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। महराजगंज जिले के निवासी चंद्रबदन शर्मा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गये हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: आतंकवादियों से लड़ते हुए महराजगंज जिले के निवासी चंद्रबदन शर्मा कश्मीर में हुए शहीद

महराजगंज: सदर ब्लाक के ग्राम सभा सिसवनिया निवासी चन्द्रबदन शर्मा उर्फ चंदू कल आतंकवादियों से लड़तेलड़ते कश्मीर में शहीद हो गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 22 वर्षीय चन्द्रबदन शर्मा की तैनाती कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी। जनरल ड्यूटी पर तैनात आर्मी के जवान चन्द्रबदन को आतंकवादियों की तरफ से चलायी गयी गोली लगी।

जिस वक्त गोली लगी, उस वक्त कश्मीर में चिनाब नदी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी।

शहीद के परिवार में एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। इनके मुताबिक चंदू ने 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी।

Exit mobile version