Site icon Hindi Dynamite News

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, IIT कानपुर ने जारी किया ये नोटिफिकेशन

पहली बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति ने परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, IIT कानपुर ने जारी किया ये नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: पहली बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बता दें कि, IIT कानपुर ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि की है। आयोजन समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा एक ही दिन दो पाली में होगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

अब रिजल्ट पर्सेंटाइल के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिशत अंको के आधार पर किया जाएगा।

बता दें कि, बीते दिनों यानी 10 जनवरी को जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को जेईई एडवांस 2025 में प्रयासों की संख्या घटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की थी।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि 5 नवंबर से 18 नवंबर 2024 के बीच कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों को, संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) की प्रारंभिक अधिसूचना के आधार पर, तीन बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। 

22 छात्रों द्वारा दाखिल की गई थी याचिका

कोर्ट में यह याचिका 22 छात्रों द्वारा दाखिल की गई थी। संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने 5 नवंबर 2024 को यह घोषणा की थी कि 2023, 2024 और 2025 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद फैसला वापस लेते हुए 2024 और 2025 बैच के छात्रों तक ही सीमित कर दिया गया। इस बदलाव के खिलाफ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

Exit mobile version