Site icon Hindi Dynamite News

ZOMATO पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन

दिल्ली की एक अदालत ने एक दीवानी मामले में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले ऐप जोमैटो को समन जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ZOMATO पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने एक दीवानी मामले में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले ऐप जोमैटो को समन जारी किया है।

इस दीवानी मामले में कंपनी को राष्ट्रीय राजधानी में ‘प्रतिष्ठित रेस्तरां’ से उपयोगकर्ताओं को ‘गर्म और प्रामाणिक भोजन’ मंगाने संबंधी सेवाओं को रोकने का आदेश देने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: रामलला के दर पर सीएम केजरीवाल, भगवंत मान संग राम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत गुरुग्राम निवासी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में दावा किया गया था कि जोमैटो अपनी उप-श्रेणी ‘‘दिल्ली के लीजेंड्स’ के तहत प्रसिद्ध रेस्तरां से ताजा भोजन मुहैया कराने की ‘झूठी और फर्जी’ सेवाओं को जारी रखे है।

यह भी पढ़ें: पहले करवाया यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, 5 साल बाद कोर्ट में अपने ही बयान से मुकरी लड़की

दीवानी न्यायाधीश उमेश कुमार ने मामले में जोमैटो को समन जारी किया।

Exit mobile version