Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में बड़ा हादसा, शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बिहार के दरभंगा में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक घर में शादी समारोह के बीच आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में बड़ा हादसा, शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बिहार: दरभंगा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारात में आतिशबाजी के कारण एक घर में आग लग गई। इससे एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। यहां गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में लोग आतिशबाजी चला रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया।

घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई और कुछ देर बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लग गई, जिससे मामला और भयावह हो गया। 

हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे, पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। दूर तक आग की लपटें नजर आईं। आनन-फानन में लोगों ने सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर DM राजीव रौशन ने कहा कि घटना की जांच के लिए टीम रवाना हो गई है।

Exit mobile version