Site icon Hindi Dynamite News

Bhopal Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,जाने ताजा हालात

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग भड़क गई। आग तेजी से फैल रही है, लपटें दूर तक नजर आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhopal Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,जाने ताजा हालात

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग भड़क गई। फैक्ट्री जेके रोड के पास है। आग तेजी से फैल रही है, लपटें दूर तक नजर आ रही है।
 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,यह घटना जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे वाली केमिकल फैक्ट्री में घटी। शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा और फतेहगढ़ से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इससे आसपास के इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

आग लगने से फैक्ट्री में खड़ा एक लोडिंग ऑटो पूरी तरह जल गया। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर खड़ी कुछ बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगते ही फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। शोरूम के कर्मचारी भी बाहर निकल आए। आसपास की दुकानें भी खाली करा ली गईं।

अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा है कि अब स्थिति नियंत्रित है। आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version