Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri Video: पवन सिंह के नए गाने ने लगाई आग, केवल आधे घंटे में इस सीन ने मचाया बवाल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के चाहने वाले उनके नए गानों को तो खूब पसंद कर ही रहे हैं, हाल ही में उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है। जिसने रिलीज होते ही तहलका मचाना शुरु कर दिया है। आप भी देखें ये गाना डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri Video: पवन सिंह के नए गाने ने लगाई आग, केवल आधे घंटे में इस सीन ने मचाया बवाल

मुंबईः भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के सुपर हिट सांग 'मीठा मीठा बथे कमरिया' का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है।

'मीठा मीठा बथे कमरिया 2' गाना मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने की खास बात यह है कि पवन सिंह ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस गाने के वीडियो में भी वह अपने डांस से धमाका करने वाले हैं। इसके अलावा पवन ने इस गाने को प्रोड्यूस भी किया है। इस गाने से पवन सिंह को काफी उम्मीदें हैं।

गाने के लिरिक्स लिखे हैं प्रकाश बारूद ने। साथ ही म्यूजिक दिया है छोटे बाबा ने। गाने बेहतरीन डांस स्टेप्स भी हैं। इसका क्रेडिट जाता है ऋतिक को। साथ ही गाने को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने।

Exit mobile version