Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri News: खेसारीलाल यादव की फिल्‍म मेंहंदी लगाके रखना 3 का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri News: खेसारीलाल यादव की फिल्‍म मेंहंदी लगाके रखना 3 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri News- खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज

यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बन रही खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्‍म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘ट्रेलर में खेसारीलाल यादव और नवोदित अदाकारा सहर आफसा की शानदार केमेस्‍ट्री में ऋतु सिंह की इंट्री ने धमाल मचाकर रख दिया है।

‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के ट्रेलर की शुरूआत खेसारीलाल यादव की बेरोजगारी और निठल्‍लेपन से होती है। जो क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंच कर दिलचस्‍प हो जाती है। इसी बीच उनको फिल्‍म की लीड अदाकारा सहर आफसा से प्रेम होता है, फिर आता है ट्विस्‍ट। इस फिल्‍म में ऋतु सिंह से उनकी सगाई हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Tadka- छोटकी ठकुराइन के किरदार में रानी चटर्जी ढा रहीं कहर

रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव और सहर आफसा के अलावा श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू की भी अहम भूमिका है। फिल्म में एक गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का भी दमदार एपीयरेंस होगा। फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल का दावा है कि ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर होगी। (वार्ता) 

Exit mobile version