Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri Film: पर्दे पर जमेगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी, ये बॉलीवुड फिल्मकार होंगे डायरेक्टर

बॉलीवुड फिल्मकार रत्नाकर कुमार, अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri Film: पर्दे पर जमेगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी, ये बॉलीवुड फिल्मकार होंगे डायरेक्टर

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार रत्नाकर कुमार, अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

रत्नाकर कुमार की फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया है। अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रत्नाकर कुमार इस फिल्म के साथ तीन और फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में करने वाले हैं जिसके लिए उन्हें मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का खूब सहयोग मिल रहा है।

रत्नाकर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर लोकेशन है क्योंकि यहां पर राज्य सरकार द्वारा बनी फिल्म नीति से फिल्मकारों को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक शूटिंग लोकेशंस है। इनमें एक बाबा की नगरी गोरखपुर भी है। जहां हमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन से फिल्म निर्माण में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। रवि किशन खुद भी एक कलाकार है और वह कलाकारों के हित में हमेशा तत्पर नजर आते रहे हैं।

रत्नाकर कुमार ने कहा कि इन फिल्मों के निर्माण में रवि किशन का सहयोग हमें और फिल्में करने के लिए प्रेरित करता है लेकिन अभी हम अपनी इन चार फिल्मों पर ही फोकस कर रहे हैं। हमारी पहली फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी, जिसमें लीड रोल में अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि चारों फिल्में एक दूसरे से अलग होंगी और भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाले कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने आएगी।

रत्नाकर कुमार ने बताया कि अक्षरा सिंह एवं विक्रांत सिंह स्टारर पहली फिल्म का निर्देशन अनुराग मिश्रा करेंगे, जो एक बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली निर्देशक हैं।अभी बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि हम चार बेहतरीन और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं । (वार्ता) 

Exit mobile version