Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरपुर में दलित लड़की की हत्या मामले में भीम आर्मी ने काटा बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में महादलित नाबालिक लड़की हत्या मामले में भीम आर्मी ने जमकर बवाल काटा है। इसके बाद से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरपुर में दलित लड़की की हत्या मामले में भीम आर्मी ने काटा बवाल

मुजफ्फरपुर: जिले के पारु थाना क्षेत्र (Paru Police Station) के चर्चित महादलित नाबालिक लड़की हत्याकांड मामले में लालू छपरा गांव में रविवार को भारी बवाल हुआ। यहां पर भीम आर्मी के सैकड़ों सदस्यों ने जमकर बवाल काटा। बवाल के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कहा कि लालू छपरा गांव में पुलिस बल तैनात है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला बीते सप्ताह महादलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है। घटना से नाराज भीम आर्मी ने गांव में जमकर बवाल किया था। भीम आर्मी के लोगों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला था और मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी। आज भी उसके घर के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नाबालिक लड़की की मां ने क्या कहा?
मृतक नाबालिक लड़की की मां ने बताया कि आरोपी संजय यादव (Sanjay YadaV) अधेड़ उम्र का था। वह उसकी नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था। इसी को लेकर उसने लड़की को सोये अवस्था में उठा लिया और उसकी हत्या कर दी थी। 

 

Exit mobile version