Site icon Hindi Dynamite News

इंजीनियर और सुपरवाइजर के 27 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, देखें अधिक जानकारी

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) ने विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंजीनियर और सुपरवाइजर के 27 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, देखें अधिक जानकारी

नई दिल्‍ली: नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने एक सुनहरा मौका दिया है। बीएचईएल ने इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पद के लिए करें आवेदन, जानें क्‍या है आखिरी तारीख

आवेदन केवल ऑनलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 14 मई 2019 है। जिसके लिए साक्षात्‍कार 19 मई को होंगे। मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इसमें से महत्‍वपूर्ण आयु मांपदंड को 35 वर्ष रखा गया है। 

कई संस्‍थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

बीएचईएल ने इंजीनियर और सुपरवाइजर के कुल 27 पद निकाले हैं। जिनकी रिक्‍तता को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें से सिविल इंजीनियर के 6 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 3 पद, सिविल सुपरवाइजर के 9 पद और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 9 पद हैं।

इन सरकारी विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका..विभिन्न पदों पर निकली है बंपर वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का मापदंड भी निर्धारित किया गया है। इन पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक की डिग्री होना आवश्‍यक है। वहीं पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

इन विभागों में इंजीनियर, मैनेजर सहित कई पदों के लिए निकली है भर्तियां..ऐसे करें अप्लाई

महत्वपूर्ण सूचनाएं

कुल पद – 27 पद

पदनाम – इंजीनियर और सुपरवाइजर

खाली पदों का विवरण

इंजीनियर (सिविल) – 6 पद

इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 3 पद

सुपरवाइजर (सिविल) – 9 पद

सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) – 9 पद

आवेदन का तरीका – ऑनलाइन

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 14 मई 2019

साक्षात्‍कार की संभावित तारीख – 19 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता – सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक

कहां करें आवेदन 

पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए इस
https://web.bhelhyd.co.in/FTES/main_advt.jsp#job लिंक पर जाएं।

Exit mobile version