Site icon Hindi Dynamite News

ST SC Reservation: बिहार में आरक्षण पर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से जुड़े आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ST SC Reservation: बिहार में आरक्षण पर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

बिहार: अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) और अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) से जुड़े आरक्षण (Reservation) में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के खिलाफ आज देश भर के कई संगठनों का भारत बंद जारी है। भारत बंद के लिये जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने है।  

पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटना में प्रदर्शनकारी लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे थे, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही उन पर पानी की बौछारें भी की गई। लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश है। पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। इन संगठनों की मांग है कि देश की शीर्ष अदालत अपने इस फैसले को रद्द करे। इसी मांग को लेकर इन संगठनों द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

भारी पुलिस बल तैनात

आरक्षण के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी एक सिपाही ने लाठी चला दी। पीछे से पीठ पर लाठी लगने पर एसडीओ अवाक रह गए। दरअसल, लाठीचार्ज के दौरान एसडीओ एक डीजे से लगे जनरेटर को बंद करवा रहे थे। उनके साथ कई पुलिस ऑफिसर और जवान भी थे। इसी दौरान पीछे से आए एक सिपाही ने उनकी पीठ पर लाठी मार दी।

मधुबनी में रोकी ट्रेन

बिहार के आरा जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भारत बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया। जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही । जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे।

Exit mobile version