Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: भदोही में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्‍कर से दारोगा की मौत

भदोही जिले के औराई क्षेत्र में बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दारोगा की मौत हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: भदोही में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्‍कर से दारोगा की मौत

भदोही (उत्‍तर प्रदेश): भदोही जिले के औराई क्षेत्र में बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दारोगा की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:महराजगंज: फ़रेंदा का प्रधानाध्यापक आत्महत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर पूर्व मंत्री राम आसरे का तीखा हमला, बोले- आरोपियों को बचा रही है सरकार

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि जिले के कोइरौना थाने में तैनात दारोगा चुन्‍नू राम (59) आज सुबह सरकारी काम से सोनभद्र जा रहे थे, उसी बीच औराई थाना क्षेत्र में कोठरा ओवर ब्रिज पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कोटेदार की आनियमितता को लेकर कार्डधारकों ने धानी ब्लाक में जमकर किया प्रदर्शन

उन्‍होंने बताया कि गाजीपुर के भांवरकोल के रहने वाले चुन्‍नू राम को दो दिन पहले ही दीवान से दारोगा के तौर पर पदोन्‍नति मिली थी और उन्हें दिसम्‍बर में सेवानिवृत्‍त होना था।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।(भाषा)

Exit mobile version