Site icon Hindi Dynamite News

पान के पत्तों से पाये चमकती त्वचा..

सुंदर त्वचा हर किसी की चाह होती है और ऐसी त्वचा पाने के कई उपाय भी हमारे इर्द-गिर्द मौजूद होते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम उन उपायों अथवा चीजों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पान के पत्तों से पाये चमकती त्वचा..

नई दिल्ली:अधिकतर लोग पान को केवल खाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं और कई अवसरों पर इसका प्रयोग पूजा-पाठ में भी किया जाता है। लेकिन यह बात काफी कम लोग ही जानते हैं कि पान सौंर्दय के लिए भी अति गुणकारी और फायदेमंद है। त्वचा में निखार लाने और सुंदर दिखने के लिए भी आप पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि आप अपने सौंर्दय को निखारने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप सबसे पहले बाजार से पान के कुछ पत्ते खरीद ले। ध्यान रखे कि ये पत्ते ताजे और हरे हो। घर लाने पर इन पत्ते को 4-5 मिनट के लिए उबाल ले। जब पानी ठंडा हो जाये तो पान के पत्तें को निकालकर उनका बारीक पेस्ट बना। अब इस बारीक पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन अथवा त्वचा के उस हिस्से पर लगाये जिसमें आप निखार लाना चाहती हों। त्वचा पर लगाया गया पान के पत्तों का पेस्ट जब पूरी तरह से सूख जाये तो इसे ठंडे पानी से धो ले। यह प्रकिया कुछ दिनों तक अपनाने के बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी और आप पान के पत्तों के कायल हो जायेंगे। 

पान के पत्तें में कई औषधीय गुण भी होते हैं। रूखी त्वचा को निखारने के अलावा आप पान के पत्तों का इस्तेमाल कील-मुहांसों से छुटकारा पाने में भी कर सकते हैं। आप उपरोक्त बताई गई विधि से पान के पत्तों का पेस्ट बनाये और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिला ले। हल्दी और पान के पत्तें से नये पेस्ट को कील-मुंहासों पर लगाये और कील मुंहासों से छुटकारा पाये।

Exit mobile version