नई दिल्लीः गर्मियों का आगाज हो चुका है और यह मौसम आलस से भरा होता है। वहीं, मार्च का महीना खत्म होने को आ रहा है, मतलब बच्चों के पेपर खत्म होने वाले हैं और अप्रैल का महीना आने वाला है। यह एक ऐसा महीना है जब आप बिना टेंशन के एक फैमिली ट्रिप बना सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यदि आप फैमिली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं और अभी तक कोई जगह सेलेक्ट नहीं की है तो यह खबर आज आपके बहुत काम आएगी। आज हम आपको कुछ टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां आपको और आपकी फैमिकी को खूब मज़ा आने वाला है।
आइए फिर एक-एक करके उन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन सी जगहें अप्रैल के महीने में घूमने के लिए बेस्ट रहेगी।
अप्रैल के महीने में घूमने वाली जगहें
गोवा- अप्रैल के महीने में गोवा का ट्रिप एकदम बेस्ट होने वाला है। अगर आप अपनी के साथ गोवा के बीच का मज़ा लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा समय आपको और कहीं नहीं मिलेगा। यहां आपको खूबसूरत समुद्र तट, वॉटर स्पोर्ट्स, और क्रूज़ राइड्स करने को मिलेगा।
ऊटी- ज्यादातर लोग ऊटी का सफर करते हैं, अगर आपने नहीं किया है तो ऊटी को देखने का यह समय सबसे बेहतरीन है। यहां आपको खूबसूरत झील और वॉटरफॉल देखने को मिलेगा। ऊटी सबसे सुंदर जगहों में से एक है और यहां जाने से ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
पंचमढ़ी- मध्य प्रदेश में स्थित पंचमढ़ी भी इस वक्त घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बना हुआ है। यहां आपको चार तरफ हरियाली भरा माहौल देखने को मिलेगा और ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी। यह प्लेस फैमिली लायक एकदम बेस्ट है।
माउंट आबू- राजस्थान में स्थित माउंट आबू अप्रैल महीने के लिए बेस्ट है। इस वक्त यहां का मौसम काफी शानदार हो रखा है, जिसमें आप अच्छे से अपनी फैमिली के साथ घूम सकते हैं। यहां आपको देखने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा।