Site icon Hindi Dynamite News

Bengaluru Airport: बम, चाकू शब्द बोलना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

कोच्चि जा रहे एक यात्री ने यहां स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बार-बार की जाने वाली जांच से चिढ़कर 'बम' और 'चाकू' शब्द कहे, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengaluru Airport: बम, चाकू शब्द बोलना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

बेंगलुरु: कोच्चि जा रहे एक यात्री ने यहां स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बार-बार की जाने वाली जांच से चिढ़कर 'बम' और 'चाकू' शब्द कहे, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, व्यक्ति को परिवार में आपात स्थिति होने का दावा करने पर बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अगले साल से संचालन शुरू होगा

उन्होंने बताया कि रविवार को नियमित जांच के बाद साजु के. कुमारन (38) को विमान में चढ़ने की अनुमति दी गई, लेकिन बाद में उसे उतार दिया गया, क्योंकि सुरक्षाकर्मी उसके हैंडबैग की दोबारा जांच करना चाहते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि यात्री (38) इससे परेशान हो गया और उसने कहा कि क्या अधिकारियों को लग रहा है कि उसके पास 'बम' और 'चाकू' है। इसके बाद कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और हवाई अड्डा पुलिस थाना ले गए।

यह भी पढ़ें: मुंबई हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर

एक अधिकारी ने कहा, 'जब उस व्यक्ति ने अनुरोध किया कि उसके परिवार में किसी की मृत्यु हो गई है और उसे अपने गृहनगर त्रिशूर जाना है, तो उसे फिर से उड़ान में चढ़ने की अनुमति दी गई। वहीं, मामले की जांच के लिए जब भी उसकी उपस्थिति की आवश्यकता होगी, उसे उपस्थित होने के लिए कहा गया है।'

यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version