Site icon Hindi Dynamite News

हैरतअगेंजः हवाई सफर की ऐसी लगी सनक कि खुद ही बना डाला ‘एयरबस विमान’

चीन के पूर्वोत्तर लिओनिंग प्रांत के कैयुन में रहने वाले एक मोटरसाइकिल मैकेनिक पर हवाई सफर का इस कदर जुनून चढ़ा कि उसने खुद ही 3 महीने में हवाई जहाज बना डाला। अब दुनियाभर में इस शख्स की चर्चा हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट में पढ़ें किस तरह इस मैकेनिक ने तैयार किया एयरबस विमान
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हैरतअगेंजः हवाई सफर की ऐसी लगी सनक कि खुद ही बना डाला ‘एयरबस विमान’

बीजिंगः हवाई जहाज में बैठने का सपना देखने वाले लोगों की देश-दुनिया में कमी नहीं है। एक आम इंसान अपने जीवन में एक बार जरूर हवाई यात्रा करने का सपना देखता है। हालांकि अब हवाई जहाज का सफर पहले से बहुत आसान हो गया है। लेकिन इस दुनिया में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो अपने शौक को पूरा करने के लिये कुछ भी कर गुजरने के लिये तैयार रहते हैं। हवाई जहाज में बैठने के इसी जुनून ने चीन के पूर्वोत्तर लिओनिंग प्रांत के कैयुन में रहने वाले झू यूचेंग को इतना प्रभावित किया कि उसने एक ऐसा काम कर दिया जिसकी अब दुनियाभर में चारों तरफ चर्चा हो रही है।     

 

 

एयरबस ए-330 का असल मॉडल (फाइल फोटो)

 

 झू यूचेंग जो एक मोटरसाइकिल मैकेनिक है उसे हवाई जहाज में बैठने की ऐसी सनक लगी कि उसने खुद ही एक हवाई जहाज बना डाला। यूचेंग ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिये अपनी जीवन भर की कमाई लगा दी। झू ने 1.2 लाख डॉलर खर्च करके एयरबस ए-320 विमान का प्रतिरूप बना डाला।    

 

 

 

टेक ऑफ के दौरान ए-320 (फाइल फोटो)

 

इसके लिये उसने लगातार तीन महीने का शोध किया और हवाई जहाज के डिजाइनों का स्केज तैयार कर दोस्तों की मदद से पिछले साल अक्टूबर में हवाई जहाज बनाने की शुरुआत की। विमान असली लगे इसके लिये झू यूचेंग ने इसमें टर्बोफैन के साथ पंखों के नीचे एक नकली इंजन भी लगा डाला। उसका यह विमान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। झू इस विमान को अब एक रेस्त्रां में तब्दील करने का मन बना रहा है।   

 

 

विमान में बैठे यात्री (फाइल फोटो)

 

साथ ही फिल्म निर्माताओं को भी इसे किराये पर देने की योजना पर झू विचार कर रहा है। विमान की कुल लंबाई 37.84 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। विमान में बैठने का सपना देखने वाले झू ने इस तरह अपने सपने को पंख लगा डाले कि जिस पर सबको हैरानी हो रही है।
 

Exit mobile version