Site icon Hindi Dynamite News

एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने किया 14 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने किया 14 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

नयी दिल्ली: बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी ।

भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है ।’’

टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा । भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं ।

फाइनल 21 जून को खेला जायेगा ।

भारत ए (इमर्जिंग टीम ) : श्वेता सहरावत ( कप्तान ), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा ।

मुख्य कोच : नूशिन अल खादीर

भारत ए का कार्यक्रम :

12 जून बनाम हांगकांग

15 जून बनाम थाईलैंड ए

17 जून बनाम पाकिस्तान ए ।

Exit mobile version