Site icon Hindi Dynamite News

आईओसी चेयरमैन पद के लिये जारी है मारामारी, रेस में कौन-कौन है शामिल

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन पद के लिये चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (सीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार समेत 10 लोग दौड़ में शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईओसी चेयरमैन पद के लिये जारी है मारामारी, रेस में कौन-कौन है शामिल

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन पद के लिये चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (सीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार समेत 10 लोग दौड़ में शामिल हैं।

लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पद के लिये कुमार और नौ अन्य लोगों का नाम छांटा है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार, उन्हें 16 मई को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है।

पीईएसबी साक्षात्कार लेने के बाद उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेगा। चयनित उम्मीदवार श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लेगा जो इस साल 31 अगस्त को 60 साल की आयु करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

जिन लोगों को साक्षात्कार के लिये छांटा गया है, उनमें आईओसी के पांच कार्यकारी निदेशक, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के निदेशक (वित्त) मनोज कुमार दुबे और एनएमडीसी लि. के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीईएसबी की सूची के अनुसार, भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारियों यतेन्द्र कुमार और रंजन प्रकाश ठाकुर को भी साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है।

साक्षात्कार के लिए बुलाये गये आईओसी के कार्यकारी निदेशकों में संदीप जैन, अन्ना दुरई, शैलेंद्र कुरुमाद्दली, संजय पराशर और गुर प्रसाद हैं।

आईओसी के किसी भी मौजूदा निदेशक ने चेयरमैन पद के लिये आवेदन नहीं किया क्योंकि ज्यादातर के पास सेवानिवृत्ति से पहले आवश्यक दो साल की सेवा नहीं बची थी। छह निदेशकों में से केवल निदेशक (विपणन) सतीश कुमार वदुगुरी पात्र थे क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति जुलाई, 2025 में है लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं किया।

Exit mobile version