Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: में तेज रफ्तार के कहर से भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल

बस्ती जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में एन.एच- 27 पर सुबह भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: में तेज रफ्तार के कहर से भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल

बस्ती: जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में एन.एच- 27 पर सुबह भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सन्तकबीरनगर जनपद से आर्टिका गाडी बुक कर के पूरा परिवार लखनऊ जा रहा था। तभी गाड़ी हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पास टैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी टैक्टर ट्राली की टक्कर से आर्टिका के परखच्चे उड़ गये और कार के मलबे में सभी लोग फँस गये

हादसे के बाद घन्टों हाईवे पर अफरातफरी मची रही। सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हरैया भिजवाया जहां 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रेफर कर दिया। वहीं मो. इब्राहिम 41 वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

कैसरजहाँ, समेउ निशा, अख्तरुन निश्शा व मो. हसन को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है। 

सभी लोग सन्तकबीरनगर से लखनऊ जा रहे थे उसी समय हरैया थाना  क्षेत्र के नेशनल स्कूल के सामने दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

Exit mobile version