Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में खेल के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा, बरेली में छात्र की मौत

बरेली शहर के एक निजी स्कूल में बुधवार को वॉलीबॉल पोस्ट के खंभे से टकराने से 12 वर्षीय एक छात्र की मृत्यु हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में खेल के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा, बरेली में छात्र की मौत

बरेली: बरेली शहर के एक निजी स्कूल में बुधवार को वॉलीबॉल पोस्ट के खंभे से टकराने से 12 वर्षीय एक छात्र की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को एसआर इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं का छात्र विशेष श्रीवास्तव स्कूल के मैदान में बारिश के बीच वॉलीबॉल खेलने गया था। अन्य बच्चे भी उसके साथ स्कूल मैदान पर वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान विशेष अचानक वॉलीबॉल पोस्ट से झूलने लगा और उसके पोल से टकरा गया।

यह भी पढ़ें: बरेली में दारोगा ने सरेआम की आरएसएस प्रचारक की पिटाई, पुलिस अफसर निलंबित, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि परिवार वालों के अनुसार बारिश में खेलते समय पोल विशेष के ऊपर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि आनन-फानन स्कूल प्रबंधन ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बरेली में प्रदर्शन

दूसरी ओर एसआर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बरेली के अपर जिलाधिकारी आर. डी. पांडेय ने बताया कि छात्र की मौत की सूचना मिली है। परिजनों से शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

Exit mobile version