Site icon Hindi Dynamite News

बरेली: मौलाना तौकीर रजा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, सामूहिक निकाह कार्यक्रम स्थगित, जानें हिंदू संगठन क्यों कर रहे हैं विरोध

यूपी के बरेली में चर्चा का विषय बने हुए सामूहिक निकाह कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने सख्त हिदायत देते हुए अनुमति देने से मना कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बरेली: मौलाना तौकीर रजा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, सामूहिक निकाह कार्यक्रम स्थगित, जानें हिंदू संगठन क्यों कर रहे हैं विरोध

बरेली:आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रशासन ने अनुमति मांगी थी कि पांच जोड़ें अपनी इच्छा से इस्लाम धर्म कबूल करते हुए निकाह करना चाहते हैं। उनके निकाह की अनुमति प्रदान की जाए। जिसके बाद प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पत्र जारी कर बताया कि पांच जोड़े स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करना चाहते थे, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जनपद में किसी को भी धर्म परिवर्तन कराकर किसी सार्वजनिक स्थल पर विवाह या निकाह करने की अनुमति नहीं होगी।

इस मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा- "कल सिटी मजिस्ट्रेट को एक आवेदन दिया गया था और इसकी जांच स्थानीय पुलिस और एलआई द्वारा की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

Exit mobile version