Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: ट्रक और गेहूं लूटने के हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला

यूपी के बाराबंकी में लूट-पाट के लिए हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले पुलिस को ट्रक में शव बरामद हुआ था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: ट्रक और गेहूं लूटने के हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला

बाराबंकी: सतरिख थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक धर्म कांटा पर खड़े ट्रक में एक ड्राइवर का शव मिला था। इसकी सूचना ड्राइवर के घर वालों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के केबिन से मृतक के शव को बरामद किया था। पुलिस ने आज हत्या का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र में बस्ती जनपद के रहने वाले रामजियावन ने थाने पर सूचना दी कि उसका भाई अंगद गौतम एक हफ्ते पहले घर से ट्रक लेकर निकला था। लेकिन तब से उसका कोई आता पता नहीं है । इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक के केबिन के बॉक्स से अंगद का शव बरामद किया। और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। एसपी दिनेश कुमार निर्देश पर पुलिस स्वाट टीम इस पूरे मामले पर छानबीन कर रही थी।
 
पुलिस की जांच टीम और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को बलरामपुर जनपद के रहने वाले शिवराम यादव जैदपुर इलाके के रहने वाले अरशद उर्फ शब्बू और सतरिख भनौली के रहने वाले परवेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शिवराम यादव और सब्बू की पहले से दोस्ती थी। इन लोगों ने योजना बनाई की गेहूं से भरा एक ट्रक लेकर आएंगे और ड्राइवर की हत्या कर गेहूं बेच लेंगे और ट्रक को भी कटवा कर बेच दिया जाएगा। 

इसके बदले अरशद को 1 लाख रुपए मिलने की बात हुई। इस पूरे मामले में अरशद के कहने पर भनौली के रहने वाले  परवेश को भी शामिल कर लिया गया। और 5 जुलाई को शिवराम की मुलाकात गोंडा में महावीर धर्म कांटा पर अंगद से हुई। और शराब पीने पिलाने के खाने खिलाने के चक्कर में दोनों की दोस्ती हो गई। इसी बीच शिवराम ने अंगद को काफी शराब पिला दी। और जब वह नशे में हो गया तो लोहे के रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। और हत्या हुई की नही इसकी पुष्टि के लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। 

आरोपी ट्रक लेकर अरशद के पास आया जहां पर अरशद ने परवेश से कहलवा कर सतरिख इलाके में भनोली में किसान धर्म कांटा पर ट्रक खड़ा करवा दिया। पुलिस ने ट्रक से हत्यारों के बाल भी बरामद किए हैं। सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस को मिले है। पूरी छानबीन में गेहूं और ट्रक को बेचने के लालच में ड्राइवर अंगद की हत्या कर शव को छुपाया गया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उनको जेल भेज दिया है।

Exit mobile version