Site icon Hindi Dynamite News

Bank Holidays: अप्रैल में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, वक्त रहते निपटा लें अपने जरूरी काम

अगर अप्रैल के महीने में बैंक से जुड़े जरूरी काम करने वाले हैं तो समय रहते ही अपने काम निपटा लें। यहां देखें बैंकों की छुट्टी से जुड़ी पूरी लिस्ट। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bank Holidays: अप्रैल में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, वक्त रहते निपटा लें अपने जरूरी काम

नई दिल्लीः अप्रैल के साथ-साथ फाइनेंनशियल ईयर भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही अप्रैल के महीने में ग्राहकों के लिए बैंक कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। अवकाश के कारण इस दौरान बैंक से जुड़े काम नहीं होंगे। अगर आपको भी अप्रैल के महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम है तो, आप यहां बैंक छुट्टी की लिस्ट के अनुसार अपने कार्यों की योजना बना लें और उन्हें समय पर निपटा लें।

RBI की नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश भर में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अप्रैल 2021 में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार सहित 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि 01 और 2 अप्रैल को भी कुछ बैंक बंद थे।

देखिए छुट्टियों की लिस्ट

4 अप्रैल – रविवार- ईस्टर
5 अप्रैल – सोमवार – बाबू जगजीवन राम जयंती (केवल कुछ राज्यों में) 
6 अप्रैल – मंगलवार – (केवल तमिलनाडु में) विधानसभा चुनाव के कारण यहां बैंक बंद रहेंगे
10 अप्रैल – दूसरा शनिवार
11 अप्रैल – रविवार
13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल (केवल संबंधित राज्यों में) 
14 अप्रैल – बुधवार – डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू (केवल कुछ राज्यों में) 
15 अप्रैल – गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल (केवल संबंधित राज्यों में) 
16 अप्रैल – शुक्रवार – बोहाग बिहू (केवल संबंधित राज्यों में) 
18 अप्रैल – रविवार
21 अप्रैल – मंगलवार – राम नवमी, गरिया पूजा  (केवल संबंधित राज्यों में) 
24 अप्रैल – चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती (केवल संबंधित राज्यों में) 

Exit mobile version