Site icon Hindi Dynamite News

बांग्‍लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसनउल हक इनु डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

नई दिल्ली में 15वीं एशिया मीडिया समिट में हिस्सा लेने के लिये भारत आये बांग्‍लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसनउल हक इनु ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: 15वीं एशिया मीडिया समिट में हिस्सा लेने के लिये भारत आये बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसनउल हक इनु ने डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ  मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ मीडिया की बढ़ती भूमिका पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम पर भी चिंता जताई। 

प्रश्न: आपकी भारत यात्रा का उद्देश्य क्या है? 
उत्तर: मैं यहाँ पर 15वीं एशिया समिट में हिस्सा लेने आया हूं। हम सब जानते हैं कि मीडिया में आजकल में काफी ज्यादा बदलाव हो रहा है। जिस वजह से मीडिया के सामने भी नई चुनौती खड़ी हो रही है। हमारा मानना है कि लोकतंत्र में मीडिया को आज़ादी होनी चाहिए लेकिन पिछले कुछ समय से आंतकवादियों और साइबर क्रिमिनल्स ने मीडिया को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में हम इस बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं कि कैसे मीडिया को साइबर क्रिमिनल्स और आतंकवाद से दूर रखा जा सके।

प्रश्न:आपने इस समिट में किन बातों पर जोर दिया?
उत्तर: मैंने चर्चा की कि कैसे मीडिया से लोगों की समस्याएं सामने आ सकती है। इसके अलावा कैसे आंतकवाद, गरीबी जैसी समस्याओं को खत्म किया जाये। इस तरह की चीजें लोगों के सामने आना बहुत जरूरी है ताकि लोग आने वाले समय में एक बेहतर समाज की स्थापना कर सकें।  

प्रश्न: क्या आपकी भारत की सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात हुई ?  
उत्तर: जी हाँ। हमारी मीटिंग सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से हुई थी। इसके अलावा हमारी मुलाकात कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी हुई थी। इस दौरान हमने दोनों देशों के कुछ मुद्दों पर बात भी की थी। इसके अलावा हमने भारत और बांग्लादेश की मीडिया को लेकर भी बात की।

 

Exit mobile version