Site icon Hindi Dynamite News

T20World Cup 2022: नूरुल हसन ने कोहली पर लगाया फेक फील्डिंग का आरोप, जानिये पूरा मामला

बंगलादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भारत से मिली हार के बाद विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
T20World Cup 2022: नूरुल हसन ने कोहली पर लगाया फेक फील्डिंग का आरोप, जानिये पूरा मामला

एडिलेड: बंगलादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भारत से मिली हार के बाद विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है। नूरुल ने बुधवार को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैदान गीला था और इसका प्रभाव देखा जा सकता था।

यह भी पढ़ें: टी20 रैंकिंग के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऊंची छलांग, शीर्ष 10 में लौटे

मेरे अनुसार जब हम बात कर रहे थे तब एक नकली थ्रो भी किया गया था। इसके लिये (भारत पर) पांच रन का जुर्माना लग सकता था जिससे मैच हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।"

यह भी पढ़ें: एशिया कप सुपर में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

यह घटना बंगलादेशी पारी के सातवें ओवर में हुई, जब कोहली ने ऐसा दिखावा किया जैसे वह अर्शदीप सिंह के थ्रो को पकड़कर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फेंक रहे हैं। गौरतलब है कि इस पर अंपायरों और बल्लेबाजों में से किसी का ध्यान नहीं गया और न ही खेल पर कोई प्रभाव पड़ा।

अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 "बल्लेबाज को जानबूझकर भ्रमित करने, धोखा देने या बाधित करने" को प्रतिबंधित करता है। अगर किसी घटना को इस कानून का उल्लंघन माना जाता है तो अंपायर उस विशेष डिलीवरी को डेड बॉल घोषित कर सकता है और फील्डिंग टीम पर जुर्माना लगा सकता है।

भारत ने बुधवार को सुपर-12 मुकाबले में बंगलादेश को पांच रनों से मात दी, जबकि फेक फील्डिंग का जुर्माना भी पांच रन है।(वार्ता)

Exit mobile version